गोड्डा

गोड्डा में ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार, एक फरार

 पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

गोड्डा पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 8.9 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद हुआ है। हालांकि, एक अन्य युवक मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग नशे के कारोबार में संलिप्त हैं। इस पर प्रशिक्षु डीएसपी सौरव कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने शालीमार होटल के पास जाल बिछाया और दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। एसडीपीओ जेपीएन चौधरी ने बताया कि गोड्डा में नशा कारोबार और नशेड़ियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है।

पोड़ैयाहाट में 270 लीटर नकली शराब और 200 लीटर स्प्रिट बरामद

आबकारी विभाग की गुप्त सूचना पर कार्रवाई

गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र में आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शुक्रवार की रात (7 अगस्त, 2024) को, उत्पाद निरीक्षक देवीलाल सोरेन और अवर निरीक्षक निलेश कुमार सिंहा ने उत्पाद आरक्षि और ग्रामीण बल के साथ भाटौंथा के समीप नवडीहा गांव में स्थित एक झोपड़ी नुमा घर पर छापेमारी की। इस दौरान 270 लीटर नकली विदेशी शराब (720 बोतलें), 200 लीटर स्प्रिट, और 400 पीस ढक्कन बरामद किए गए। छापेमारी के दौरान कुछ शराब की बोतलें झाड़ियों में छुपा कर रखी गई थीं, जिन्हें भी बरामद कर लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *