करंट लगने से कांवरिया की मौत
झारखंड के दुमका जिले में करंट लगने से पश्चिम बंगाल के एक कांवरिया की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब कांवरिया देवघर के बाबा धाम और दुमका के बासुकिनाथ में जलाभिषेक के बाद तारापीठ जा रहे थे। बुधवार शाम को श्रीअमड़ा-रामपुर रिंग रोड पर रानीडिंडा गांव के पास यह दुर्घटना हुई।
मृतक की पहचान और घटना का विवरण
मृतक का नाम छोटू घोष (25) था, जो उत्तर दिनाजपुर के रायगंज थाना क्षेत्र के सुभाषगंज का रहने वाला था। अंधेरे में बिजली के तार की चपेट में आकर छोटू की मौत हो गई। साथी कांवरियों ने बताया कि वे मंगलवार को पश्चिम बंगाल से देवघर के लिए निकले थे। बुधवार को बाबा धाम और बासुकिनाथ धाम में जलार्पण करने के बाद वे तारापीठ के लिए रवाना हुए थे।
दुर्घटना की स्थिति
घटना के समय सभी कांवरिये रानीडिंडा गांव के पास खाली जगह पर वाहन खड़ा कर भोजन कर रहे थे। छोटू गाड़ी के ऊपर सामान बांध रहा था, तभी अंधेरे में लटक रहे बिजली के तार को नहीं देख पाया और करंट की चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और छत से नीचे गिर गया।
साथी कांवरियों की प्रतिक्रिया और पुलिस की सूचना
साथी कांवरियों ने घायल छोटू को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।