गोड्डा जिले के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। लंबे समय से महागामा से पिरपेंती तक रेल लाइन की प्रतीक्षा कर रहे गोड्डा वासियों को अब राहत मिलने जा रही है। मोदी 3.0 के बजट में गोड्डा को विशेष सौगात मिली है। गोड्डा-पिरपेंती रेल लाइन निर्माण के लिए 335 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है।
इसके साथ ही जसीडीह वर्ल्ड क्लास स्टेशन के लिए 500 करोड़ का बजट भी पास हुआ है, जिसमें जसीडीह रेल बाईपास के लिए 50 करोड़ और मधुपुर बायपास के लिए 15 करोड़ रुपए का फंड आवंटित किया गया है। जसीडीह बाईपास का काम लगातार जारी है जबकि मधुपुर बाईपास के लिए भूमि अधिग्रहण की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है।
गोड्डा-पाकुड़ नई रेल लाइन के लिए भी 10 करोड़ रुपए का फंड रेलवे द्वारा आवंटित किया गया है, और जल्द ही कैबिनेट से इसकी स्वीकृति भी मिल जाएगी। इस सौगात से गोड्डा जिले के लोगों में खुशी की लहर है।
निशिकांत दुबे ने इस खुशखबरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करते हुए लिखा कि पीएम मोदी ने इस बजट में झारखंड और संथाल परगना को विशेष फोकस किया है। आदिवासी समाज की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान के तहत गोड्डा और संथाल परगना के सैकड़ों आदिवासी बाहुल गांवों को विकास की नई दिशा और रफ्तार मिलेगी।
गोड्डा-पिरपेंती रेल लाइन निर्माण के लिए 335 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है और इसके साथ जसीडीह और गोड्डा-पाकुड़ के लिए भी बड़ी सौगातें दी गई हैं।