गोड्डा, झारखंड : बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में उनके संसदीय क्षेत्र के उन बूथों पर जहां बीजेपी को 60% से ज्यादा वोट मिले है , वहां नमो सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन भवनों की लागत 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक होगी।
शादी के नाम पर लैंड जिहाद पर सख्ती
दुबे ने कहा कि अगर भारत में अल्पसंख्यकों के लिए अलग संस्थाएं हो सकती हैं, तो हिंदुओं के लिए नमो भवन क्यों नहीं? उन्होंने यह भी कहा कि जिन क्षेत्रों में मुस्लिम आबादी है और बीजेपी को 60% से ज्यादा वोट मिले हैं, वहां भी नमो भवन बनाए जाएंगे। साथ ही, बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने और एनआरसी लागू करने के साथ ही, शादी के नाम पर चल रहे लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई कर आदिवासियों की जमीन खाली कराई जाएगी।