गोड्डा

गोड्डा के 50 गांवों को बड़ी राहत: भाटोंधा में रेलवे हाल्ट निर्माण को मिली मंजूरी, अब रुकेंगी ट्रेनें

गोड्डा जिले के निवासियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। रेलवे ने भाटोंधा में एक नए रेलवे हाल्ट के निर्माण को स्वीकृति दे दी है। लंबे समय से ग्रामीण इस मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे, जिसे देखते हुए गोड्डा के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने इस हाल्ट के निर्माण की अनुशंसा की थी।

 

अब पोड़ैयाहाट रेलवे स्टेशन के साथ भांटोंधा में भी रेलवे हाल्ट बनेगा, जिससे कई ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित होगा। इस पहल से लगभग 50 गांवों के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। भाटोंधा के हाल्ट की स्वीकृति का पत्र रेलवे बोर्ड के ट्रैफिक और कमर्शियल विंग के डिप्टी डायरेक्टर अमित कुमार मुखर्जी ने रेलवे के पूर्वी जोन के महाप्रबंधक को भेज दिया है।

 

भाटोंधा क्षेत्र में अधिकतर लोग खेती और दूध उत्पादन से जुड़े हैं। ट्रेनों का ठहराव शुरू होने से किसानों को भी बड़ी सुविधा होगी। एक सप्ताह में सांसद दुबे की अनुशंसा पर महेश्मारा, सर्वधाम, त्रिकूट, बढ़ते और भाटोंधा हाल्ट को मंजूरी मिली है। हरियारी के गोपाल भगत ने कहा कि इस हाल्ट की मांग वर्षों से की जा रही थी और अब मंजूरी मिलने से 50 गांवों के लोग खुशी से झूम उठे हैं। अब सबको इसके निर्माण का बेसब्री से इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *