दुमका में कहासुनी के बाद पति ने वृद्ध पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को कमरे में बंद कर घर से फरार हो गया। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। मृतक के बेटे ने बताया कि उसके माता-पिता के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे।
झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सिरुवाडीह गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुरुवार रात आपसी कहासुनी के बाद पति ने अपनी वृद्धा पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव को कमरे में बंद कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय पति लखन मंडल ने 62 वर्षीय पत्नी सादेश्वरी देवी की हत्या की। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच जारी है।
घटना के बारे में मृतक के पुत्र मानव मंडल ने बताया कि उसके पिता और मां के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़े होते रहते थे। गुरुवार देर रात, पिता ने किसी बात से नाराज होकर मां के सिर और चेहरे पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद, उसने कमरे को बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल, आरोपी की तलाश जारी है।