Godda new bus stand represenattional image
गोड्डा

गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर बनेगा नया प्राइवेट बस स्टैंड, चिन्हित की गई जमीन

गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर रूपियामा के समीप नया प्राइवेट बस स्टैंड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा कानाडीह व गोढ़ी माल मौजा में करीबन 5  एकड़  27 डिसिमल सरकारी जमीन चिह्नित की गई हैं। नगर परिषद और अंचल कार्यालय ने संयुक्त रूप से जमीन की मापी कर रिपोर्ट नगर विकास विभाग को भेज दी है। इस आधार पर परियोजना की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार की जाएगी। नये बस स्टैंड को बनाये जाने को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार व सीओ ऋषिराज द्वारा बस स्टैंड की जमीन दौरा किया गया।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा बस स्टैंड:

बस स्टैंड में आधुनिक सुविधाये मौजूद हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी वर्तमान में सरकारी जमीन चिन्हित कर डीपीआर तैयार करने की कवायद हुई थी, लेकिन उस पर काम शुरू नहीं हो सका। इस बार रूपियामा में रेलवे स्टेशन और फोरलेन सड़क निर्माण किया जा रहा है इसके कारण बस स्टैंड के लिए यह समय और स्थान उपयुक्त माना गया है।

शहर के भीड़ को मिलेगी जाम से राहत:

शहर के बीचोंबीच स्थित वर्तमान बस स्टैंड जाम का प्रमुख कारण है इस समस्या को कम करने का प्रयास इस पहल ये द्वारा किया गया है। नया बस स्टैंड शहर के बाहरी क्षेत्र में बनाया जा रहा हैं इससे भारी वाहनों को बाइपास के जरिए निकाला जा सकेगा। साथ ही बताया जा रहा है कि, मौजूदा बस स्टैंड के उपयोग को लेकर बाद में निर्णय लिया जाएगा।

पूर्व बस स्टैंड जगह की कमी एवं भीड़ से गर्तीस है:

वर्तमान बस स्टैंड लगभग 2 एकड़ क्षेत्र में बना हुआ है, जहां शौचालय, यात्रियों के रुकने की जगह और सरकारी दुकानें हैं। सीमित स्थान और बसों की बढ़ती संख्या के कारण यह जमीन संकरी होती जा रही हैं। कारगिल चौक जैसे मुख्य स्थानों पर जाम की समस्या बढ़ती जा रही हैं जिसे आम जनता और प्रशासन दोनों को समस्या का सामना करना पड़ता है।

अगले चरण में हैं डीपीआर और निर्माण कार्य:

जमीन चिन्हित होने के बाद नगर परिषद ने रिपोर्ट नगर विकास विभाग को भेज दिया है। अब डीपीआर तैयार कर निर्माण लागत तय की जाएगी। इसके बाद टेंडर जारी कर निर्माण प्रक्रिया शुरू होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *