21 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण को मिली मंजूरी, जल्द शुरू होगा काम
गोड्डा सदर ब्लॉक के डोमुखी चौक से बसंतराय प्रखंड मुख्यालय तक 21 किलोमीटर लंबी दो लेन वाली सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है। राज्य मंत्रीमंडल की बैठक में इस सड़क के दोहरीकरण की योजना को 100 करोड़ रुपये की लागत से मंजूरी दी गई है।
गोड्डा विधायक अमित मंडल की मांग पर मिली मंजूरी
गोड्डा विधायक अमित मंडल के आग्रह पर इस योजना को स्वीकृति मिली है। इस सड़क के निर्माण के लिए अगले एक हफ्ते में टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। यह सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी, जिसकी मांग स्थानीय लोग वर्षों से कर रहे थे। हालांकि समय-समय पर इसकी मरम्मत की गई, लेकिन एकल सड़क होने के कारण वाहनों के आवागमन में दिक्कतें बनी रहती थीं।
दोहरी सड़क से यातायात में मिलेगी राहत
वर्तमान में यह सड़क मात्र 8 से 9 फीट चौड़ी है, जिससे दो वाहनों के आमने-सामने आने पर यातायात में समस्या होती थी। गोड्डा विधायक अमित मंडल ने बताया कि इस कारण सड़क दुर्घटनाएँ भी होती थीं। लेकिन अब इस सड़क के दोहरीकरण से वाहनों की आवाजाही आसान हो जाएगी।
झारखंड और बिहार के बीच सफर होगा सुगम
यह सड़क झारखंड और बिहार को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है, जो 3 लाख से अधिक आबादी के लिए जीवन रेखा है। सड़क के दोहरीकरण से लोगों की समस्याओं का समाधान होगा। काकना गाँव के निवासी नितेश कुमार सिंह (बंटी सिंह) ने बताया कि बारिश के मौसम में सड़क के किनारे भरी मिट्टी के कारण कीचड़ और जाम की स्थिति बन जाती थी, जिससे गाड़ियों को निकलने में परेशानी होती थी। लेकिन अब दोहरी सड़क बनने से इन समस्याओं से राहत मिलेगी।